बिहार विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सरकार सदन में तीन विधेयक पेश करेगी,जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा एंटी पेपर बिल जाे पेपर लीक रोकने से संबंधित विधेयक है की हाे रही है। इस विधेयक में 10 साल तक की सजा और एक करोड़ तक के जुर्माना का प्रावधान किया गया है। दरअसल इस बिल को मानसून सत्र के दूसरे दिन ही पेश होना था, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण सरकार इसे पेश नहीं कर पाई। इसके साथ ही बिहार लिफ्ट एवं एस्केलेटर विधेयक एवं बिहार मॉल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2024 भी सदन में लाया जाएगा।
आज तीसरे दिन का भी सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं, क्याेंकि बिहार विधानसभा के तीसरे दिन विशेष राज्य के मुद्दे के साथ ही कानून-व्यवस्था और नीट पेपर लीक समेत अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। वहीं केंद्रीय बजट को लेकर भी सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामे के आसार है। आज विधानसभा की कार्यवाही 11:00 से प्रश्नकाल से शुरू होगी।