सोनीपत में एनसीबी की छापेमारी में 2.8 किलो चरस सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

0
76

हरियाणा एनसीबी यूनिट रोहतक ने सोनीपत के बरोदा इलाके में

छापेमारी कर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2 किलो 832 ग्राम चरस

बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए है। यह तस्कर अपने घर के बाहर चरस बेच रहा

था।

सूचना के आधार पर शुक्रवार की रोत एनसीबी टीम ने यह कार्रवाई

की। सोनीपत के गांव छतैहरा निवासी संतराज को रंगे हाथों पकड़ा गया। टीम को देखकर उसने

भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो

के प्रमुख ओपी सिंह और पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमारी के नेतृत्व में नशामुक्त हरियाणा

– नशामुक्त भारत अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ

सोनीपत शिव कुमार को बुलाया गया। उनकी मौजूदगी में संतराज की तलाशी ली गई, जिससे 2

किलो 832 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया

गया।

यूनिट प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि आरोपी को अदालत

में पेश कर पूछताछ की जाएगी। अन्य सप्लायर्स और सप्लाई के स्रोतों का पता लगाया जाएगा

और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पवन कुमार ने आमजन से अपील की कि कहीं भी नशा

बिकता हुआ दिखाई देने पर हरियाणा एनसीबी के टोल फ्री नंबर 9050891508 पर सूचना दें।त कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here