केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की मुंबई टीम ने सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) के मुंबई अधीक्षक कुमार साकेत को गिरफ्तार किया है। उन पर एक आयात खेप को मंजूरी देने के लिए कथित तौर पर 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने का आरोप है। फिलहाल सीबीआई के अधिकारी कुमार साकेत से पूछताछ कर रहे हैं।
कुमार साकेत की गिरफ्तारी पुणे के एक व्यवसायी की शिकायत के आधार पर की गई है। व्यापारी ने आरोप लगाया था कि साकेत ने 6 जुलाई को मुंबई इंटरनेशनल कूरियर टर्मिनल पर पहुंची आयात खेप को मंजूरी देने के लिए एक लाख रुपये की मांग की थी। गवाहों की मौजूदगी में शिकायत की पुष्टि करने के बाद, सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, धारा 7 के तहत साकेत के खिलाफ मामला दर्ज किया था।