राशन दुकान में लूट

0
83

क्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थानांतर्गत बाराश्त ग्राम पंचायत के नुरुल्लापुर गांव में मंगलवार रात जन्नत वितरण प्रणाली के तहत चलने वाले एक राशन दुकान में चोरी की घटना घटी। आरोप है कि चोरों ने राशन यानी चावल और मिट्टी का तेल लूट लिया। राज्य पथ संख्या एक पर सरकारी राशन दुकान का शटर तोड़कर लूटपाट की गयी। वहां करीब 400 लीटर किरासन तेल और 70 बोरी चावल लूट लिये गये।

बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि बूमास्टिकरी चौराहे पर याकूब सरदार की सरकारी केरोसिन तेल वितरण की दुकान और चावल गोदाम के दो शटर टूटे हुए हैं। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here