रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रांची स्टेशन पर हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन से शराब जब्त किया है। आरपीएफ के उप निरीक्षक अश्वनी कुमार ने मंगलवार को बताया कि आरपीएफ के रांची मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर ट्रेनों मे शराब के धड़-पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट रांची के उपनिरीक्षक सोहन लाल, आरक्षी चंद्रहास कुमार और गोपी कृष्णा के जरिये रांची स्टेशन पर नियमित जांच की जा रही थी। इसी दौरान हटिया इस्लामपुर एक्स्प्रेस ट्रेन के दिव्यांग डिब्बे में एक सीट के नीचे नीला ट्रॉली बैग मिला। उसके मालिक का पता लगाने के लिए आरपीएफ ने काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे। बैग पर संदेह होने पर उसे बैगेज स्कैनर से स्कैन किया गया, जिसमें अंदर शराब की 16 बोतल बरामद की गई। बरामद शराब का बाजार मूल्य 21 हजार 500 रुपये है। शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है।