नवादा जिले के झारखंड- बिहार की सीमा पर स्थित रजौली के समेकित जांच चौकी पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान मंगलवार को तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 960 लीटर अंग्रेजी शराब की बाेतले बरामद की है।
नवादा के उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा के निर्देश पर बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई पिंटू कुमार द्वारा मंगलवार को वाहन जांच के दौरान महेंद्रा पिकअप से 960 बोतल अंग्रजी के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार शराब तस्कर के पास से रॉयल स्टैग प्रीमियर और इंप्रेरियल ब्लू रिजर्व का 960 बोतल अंग्रेजी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचाना सारण जिला के ईसुवापुर निवासी टिंकू प्रसाद और नवादा जिला के खनवां निवासी कन्हैया पांडेय व नरहट निवासी सुमन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को विभिन्न बसों से शराब के नशे में सफर कर रहे 1 लोगों को ब्रेथ एनेलाइजार मशीन से जांच कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।जांच के दौरान उत्पाद एसआइ सनी कुमार और एएसआई बिशु हेंब्रम और अमित कुमार के साथ कई जवान मौजूद थे।