लखनऊ मेट्रो में तकनीकी ख़राबी के चलते आधे घंटे मेट्रो में फंसे रहे यात्री- टिकट खरीद चुके यात्रियों ने किया हंगामा

0
1194

लखनऊ | एलयू मेट्रो स्टेशन से हजरतगंज मेट्रो स्टेशन की तरफ बढ़ते ही कुछ दूरी पर रविवार रात मेट्रो रुक कई। जानकारी होते ही मुंशी पुलिया से एलयू की तरफ आने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया। एक तरफ ट्रेन में फंसे यात्री परेशान हो रहे थे। दूसरी तरफ स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्री मेट्रो स्टेशन से उतरकर रिक्शा, ऑटो और टेम्पो से रवाना होने लगे। करीब 20 मिनट बाद भी ट्रेन नहीं चल सकी।

नतीजतन एयरपोर्ट की तरफ के जाने के लिए टिकट दिए जाने बंद कर दिए गए। इस बीच टिकट खरीद चुके यात्रियों ने रुपये लौटाने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि सुरक्षा बल के जवानों ने स्थिति संभाल ली।
एलयू स्टेशन से हजरतगंज स्टेशन जाते समय तकनीकी खामी से बीच ट्रैक पर रुकी

सुबह करीब सात बजे रोकनी पड़ीं मुंशी पुलिया से एलयू आने वाली सभी मेट्रो

 

एयरपोर्ट जाने के लिए एलयू के स्टूडेंट रामेंद्र सिंह रात करीब 7 बजकर 10 मिनट पर एलयू स्टेशन पर पहुंचे। टिकट लेने के बाद पता चला कि ट्रैक पर एक ट्रेन फंसने के कारण संचालन बंद कर दिया गया है। करीब 15 मिनट इंतजार के बावजूद ट्रेन नहीं आयी। देर होने के कारण रामेंद्र स्टेशन से बाहर आए और ऑटो लेकर चारबाग के लिए रवाना हो गए। इस दौरान प्लेटफॉर्म के टिकट काउंटर पर लोगों ने रुपये वापस करने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि सुनवाई न होने और देरी होने के कारण पर ज्यादातर यात्री दूसरे साधनों से चारबाग और एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। एलयू स्टेशन से एयरपोर्ट के लिए निकले एलयू के कुछ प्रफेसर भी दूसरे साधन की तलाश में निकल पड़े। आईटी निवासी सुनील कांदू के अनुसार रात करीब साढ़े सात बजे एयरपोर्ट के लिए टिकट लेने पहुंचे। हालांकि काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने ट्रेन आने में समय की बात कहते हुए टिकट देने से इनकार कर दिया। सुनील के मुताबिक करीब 10 मिनट इंतजार करने के बाद टिकट मिल सका।

तकनीकी दिक्कत के चलते मेट्रो कुछ देर के लिए एलयू स्टेशन के पास रुक गई थी। हालांकि इससे यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं होने दी गई। स्टेशन पर रुकी ट्रेन की दिक्कत दूर कर 15 मिनट में ही ट्रेनों को रवाना कर दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here