वाराणसी विकास प्राधिकरण में शामिल होंगे मीरजापुर के 17 गांव

0
123

चुनार तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 17 राजस्व गांवों को वाराणसी विकास प्राधिकरण में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। ये सभी राजस्व गांव चुनार तहसील क्षेत्र के सीखड़ विकास खंड में पड़ते हैं।

सीखड़ विकास खंड के राजस्व गांव चुरामनपुर, सुरसी, आराजी लाइन, सुल्तानपुर, महरक्ष, रूदौली, पुरानी छावनी, कुशहां, अदलपुरा, केलाबेला, मझवां तरास, चकताल पश्चिम पट्टी, सुल्तानपुर खास, मुजाहिदपुर, ताल विसुई, चकताल विसुई, चक कुशहां को वाराणसी विकास प्राधिकरण में शामिल किया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए कहा कि गांवों को प्राधिकरण सीमा में शामिल किए जाने से विकास को गति मिलेगी और सुविधाओं का विस्तार होगा।

इन गांवों को प्राधिकरण सीमा में शामिल करने के लिए जिलाधिकारी मीरजापुर से अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगा गया था, जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने अनापत्ति प्रमाणपत्र शासन को भेजा था। इसके बाद मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में चुनार तहसील के 17 राजस्व गांवों को वाराणसी विकास प्राधिकरण में शामिल करने का निर्णय लिया गया।

एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद तहसील के 17 गांवों को शासन स्तर से वाराणसी विकास प्राधिकरण में शामिल करने का निर्णय लिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here