पुंछ के मेंढर में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में सामान बरामद

0
132

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर तहसील के सलवा गांव में शनिवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार सेना व एसओजी की संयुक्त टीम ने उपजिला मेंढर के सलवा गांव में तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकी ठिकाने को ढूंढ़ निकाला। तलाशी लेने पर आतंकी ठिकाने से कपड़े, जूते, मोबाइल और चार्जर बैटरी और अन्य डिजिटल उपकरणों सहित कई सामान बरामद हुए हैं।

माना जा रहा है कि यह सामान आतंकी इस्तेमाल कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने सामान अपने कब्जे में लेकर ठिकाना ध्वस्त कर दिया है। क्षेत्र में आतंकियों की तलाश में अभियान जारी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here