बाग में पानी को लेकर हुए विवाद में पिता व दो पुत्रों पर अंधाधुंध फायरिंग, एक बेटे की मौत

0
115

निवाड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात बाग में पानी देने को लेकर विवाद हुआ। इस मामले में के बाद जब पिता अपने दोनों बेटों के साथ बाइक से घर वापस जा रहा था तब कुछ लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। घायल हालत में हमलावरों ने तीनों को बम्बा में फेंक दिया। इस गोलीबारी में एक पुत्र की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला अलग-अलग समुदाय का होने के कारण काफी संवेदनशील हो गया है। मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई है। पुलिस में मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डीसीपी विवेक चंद यादव ने शनिवार को बताया कि निवाड़ी थाना क्षेत्र में खिंदौड़ा गांव निवासी वेद प्रकाश त्यागी का बाग है। बाग को जानी थाना क्षेत्र मेरठ के गांव धौलड़ी निवासी पप्पू ने ठेके पर ले रखा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात 8:00 बजे के आसपास बाग में पानी देने को लेकर कुछ लोगों से पप्पू का विवाद हो गया था। जिसको वेद प्रकाश ने मौके पर पहुंचकर समाप्त कर दिया। लेकिन रात्रि करीब 10:30 बजे पप्पू (55) उनका बेटा राजा (26) तथा छोटा बेटा चांद (22) मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाग से जा रहे थे। जैसे ही तीनों बम्बे के किनारे पहुंचे तो कुछ लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी और घायल हालत में बम्बे में फेंक कर फरार हो गए। इस मामले की स्थानीय द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर खोजबीन में शुरू की। इस दौरान पुलिस को बम्बे के पास चांद बेहोशी की हालत में पड़े मिले। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने जानकारी के आधार पर बम्बे में तलाश की तो राजा का शव बरामद हुआ। उसको गोली मारी गई थी।

मौके पर डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव व एसीपी ज्ञान प्रकाश राय वह अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन करते हुए आरोपितों की धरपकड़ में जुट गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं मृतक के पिता पप्पू की बम्बे में गोताखोरों से तलाश की जा रही है।

डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि मामला अलग-अलग समुदाय का होने के कारण काफी संवेदनशील और तनाव है। घटना के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन भी किया है। डीसीपी ग्रामीण के मुताबिक इलाके में पुलिस बल तैनात करते हुए आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here