एसटीपी निर्माण में मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल

0
157

लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण कार्य के दौरान गुरुवार को मिट्टी धंसने से चार मजदूर दब गये। आनन-फानन में फायर सर्विस विभाग के कर्मचारियों को बुलाना पड़ा। कर्मचारियों ने मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजवाया। जिसमें मजदूर सूर्यलाल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी।

सैरपुर क्षेत्र के रैथा रोड पर ठेकेदार मयूर जायसवाल द्वारा एसटीपी निर्माण के लिए बेसमेंट बनाने का कार्य चल रहा था, तभी वहां मिट्टी धंस गयी। जिसके कारण चार मजदूर इतवारी लाल, जगमोहन, वचनेश कुमार पांडेय और सूर्यलाल घायल हो गये। चारों घायल मजदूरों को अस्पताल भेजा गया। अस्पताल के रास्ते में ही सूर्यलाल की मौत हो गयी।

घटना की सूचना पाते ही मौके पर पुलिस विभाग के अधिकारी एसीपी सुजीत, इंस्पेक्टर जितेन्द्र पहुंच गये। पुलिस विभाग के एसीपी सुजीत ने मृतक मजदूर की जानकारी कर उनके परिजन को सूचना करायी। वहीं अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और उनके बयान दर्ज कराये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here