हरदोई के राजन सिंह ने 94 दिनों तक की पदयात्रा

0
418

मिलिए, हरदोई के इस नवयुवक से जिसने 94 दिन की पदयात्रा में चार धाम के अलावा कई महत्वपूर्ण तीर्थस्थल व संगम का भ्रमण किया है। पदयात्रा से वापस लौटे इस युवा का न सिर्फ उसके गांव ही बल्कि क्षेत्र में लोगों ने स्वागत अभिनन्दन किया।

मल्लावां के सुमेरपुर निवासी राजन सिंह के पुत्र अजय सिंह ने 15 मार्च 2024 से अपनी पदयात्रा शुरुआत की थी। काशी विश्वनाथ मंदिर होते हुए मथुरा, वृंदावन, हरिद्वार, मंशादेवी, ऋषिकेश, नीलकंठ, बूढ़ा केदार कालीमठ, ओंकारेश्वर, तुंगनाथ, रुद्रनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री, गौमुख, केदारनाथ, बद्रीनाथ व अन्य कई संगम व तीर्थ स्थल होते हुए 94 दिन की पद यात्रा का गंगा दशहरा को समापन किया।

परिजनों ने बताया कि अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा में भी शामिल होने के लिए अजय ने पद यात्रा की थी। सनातन धर्म की परम्परा को युगों-युगों तक जीवंत रखने के लिए इस नवयुवा में भारी जोश है, जो समस्त युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here