Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeGeneralपरिवार संग शिमला घूमने आए पंजाब के पर्यटक की हार्ट अटैक से...

परिवार संग शिमला घूमने आए पंजाब के पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत

पंजाब के अमृतसर से पहाड़ों की रानी शिमला घूमने आए पर्यटक की हार्टअटक से मौत हो गई। पर्यटक अपने परिवार संग शिमला घूमने आया था। बुधवार सुबह सीने में दर्द उठा तो परिजन उसे लेकर आनन-फानन में आईजीएमसी अस्पताल ले गए। लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया।

मृतक की पहचान राजेश घोष (45) निवासी ग्रीन वैली अमृतसर के तौर पर हुई है। राजेश के साथ उसके परिवार के तीन सदस्य थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि राजेश को सुबह सीने में तेज दर्द था, जिसके कारण वे उसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला लाए थे। अस्पताल में चिकिसकों ने उन्हें मृत घोषित किया।

पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर न तो कोई चोट के निशान पाए गए और न ही परिजनों ने मृतक व्यक्ति की मृत्यु के बारे में कोई संदेह जताया है। इस मामले में शिमला पुलिस द्वारा सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular