गाजियाबाद: शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

0
136

थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। उसके कब्जे से एक तमंचा और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। लुटेरे पर दिल्ली व गाजियाबाद में चोरी लूट व आर्म्स एक्ट के लगभग तीन दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने गुरुवार को बताया कि शालीमार गार्डन पुलिस दव स्कूल के पास चैकिंग कर रही थी। तभी एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति डीएलएफ स्कूल की तरफ से आता दिखाई दिया, जिसे रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुका। और अपनी मोटर साइकिल को पीछे की तरफ मोड़कर तेजी से भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम को देख मोटर साइकिल को तेजी से भगाने लगे, जिसकी वजह से फिसल कर गिर गए और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश सलमान उर्फ मेहताब पुत्र नसीम निवासी सुंदर नगरी दिल्ली है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here