मनकामेश्वर मंदिर एवं मठ की महंत देव्या गिरी ने बताया कि गोमती नदी के स्वच्छता को एक अभियान और एक मुहिम बनाने के लिए गोमती गौरव पदयात्रा सोलह जून की सुबह छह बजे मनकामेश्वर मंदिर से लेटे हुए हनुमान मंदिर तक निकाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि गोमती गौरव पदयात्रा में संत समाज से बड़ी संख्या में प्रमुख संतगण और समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारी सहित माताएं, बहनें और गोमती भक्त शामिल होंगे। मां गोमती की पूजा आरती की जाएगी और घाटों की स्वच्छता के विषय को उठाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पदयात्रा से पहले मनकामेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक भी होगा। इसमें बड़ी संख्या में लखनऊ के लोग सहभागिता कर सकते हैं। रुद्राभिषेक करने के बाद गोमती गौरव पदयात्रा में लखनऊ के हर वर्ग के लोग सम्मिलित हों, इसके लिए वह आमंत्रित करती हैं।