इस महीने टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर लाखों रुपये की बचत, जानें किस पर कितना डिस्काउंट

0
174

देश की प्रमुख वाहन निर्माता Tata की ओर से Electric SUV और कारों को बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। अगर आप June 2024 में कंपनी की किसी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी या कार को खरीद कर घर लाने का मन बना रहे हैं तो कंपनी की ओर से इस महीने में किस एसयूवी और कार पर कितना डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। आइए जानते हैं।

भारतीय बाजार में कई Electric SUV और कारों को ऑफर करने वाली Tata Motors की ओर से June 2024 में अपनी इलेक्ट्रिक कारों और एसयूवी पर लाखों रुपये के Discount Offer दे रही है। इस महीने में कंपनी की किस गाड़ी पर कितना डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Tata Tiago EV

टाटा की ओर से सबसे सस्‍ती ईवी के तौर पर टियागो को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से June 2024 में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर अधिकतम 95 हजार रुपये के ऑफर दे रही है। कंपनी इसके 2023 मॉडल्‍स पर यह डिस्‍काउंंट ऑफर कर रही है। वहीं 2024 मॉडल्‍स पर कंपनी की ओर से 75 हजार रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 7.99 लाख रुपये से होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 11.89 लाख रुपये तक है।

Tata Nexon EV

टाटा की ओर से नेक्‍सन ईवी पर भी इस महीने में लाखों रुपये की बचत की जा सकती है। कंपनी इस एसयूवी पर June 2024 में सबसे ज्‍यादा 1.35 लाख रुपये तक के ऑफर दे रही है। यह बचत इसके 2023 में बने मॉडल्‍स पर की जा सकती है। वहीं 2024 में इसके क्रिएटिव प्‍लस एमआर वेरिएंट को छोड़कर इसके अन्‍य सभी वेरिएंट्स पर 85 हजार रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। इसकी कीमत 14.49 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये एक्‍स शोरूम तक है।

Tata Punch EV

टाटा की ओर से पंच ईवी पर June महीने में तगड़ा डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। 17 जनवरी 2024 को लॉन्‍च के बाद इस EV पर कंपनी की ओर से Discount offer दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक Punch EV पर June 2024 में 10 हजार रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर सबसे कम डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये के बीच है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here