जम्मू-कश्मीर हादसे में बलरामपुर के दो लोगों की मौत, 10 घायल

0
108

जम्मू-कश्मीर के शिवखोड़ी में रविवार को बस पर हुए आतंकवादी हमले में जनपद बलरामपुर के दो लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जनपद के नया नगर बलरामपुर निवासी अनुराग वर्मा (14) पुत्र राजित राम वर्मा, कांद भारी तहसील बलरामपुर निवासी कुमारी रुबी की मौत हो गई है। घायलों में भगवतपुर निवासी उषा पांडे (42) पत्नी रामगोपाल पाण्डेय निवासी भगवतपुर तहसील बलरामपुर, संतोष कुमार वर्मा पिता अयोध्या प्रसाद (34) गीता वर्मा पत्नी संतोष कुमार वर्मा (28)दिनेश कुमार वर्मा पिता अयोध्या प्रसाद (35) ,शिवा वर्मा पिता सन्तोष कुमार वर्मा (सभी एक ही परिवार के निवासी मधवाजोत बलरामपुर), विकास वर्मा पिता रामनरेश वर्मा (32) निवासी नरायनपुर (जेल के पास),विमला देवी पत्नी राम अक्षैवर(50), कुमारी मैना देवी(20),निवासी कान्दभारी बलरामपुर,राजित राम (38), शारदा पत्नी राजित राम (32) निवासी बनकटवा नया नगर हैं।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सभी का जम्मू में उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही बलरामपुर की जिलाधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए नोडल अधिकारी नामित कर दिया। इसके साथ ही दो आधिकारियों को जम्मू के लिए रवाना कर दिया।

यूपी के दो लोगों के मारे जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने जम्मू एंड कश्मीर प्रशासन से संपर्क किया है। साथ ही घायलों के इलाज की जानकारी ली है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here