महिला के आत्महत्या का प्रयास करने का मामले को डीएम ने लिया संज्ञान, जांच के आदेश

0
253

जनपद में गुरुवार को तहसील परिसर में एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया था। महिला ने रास्ता न मिलने और पानी की टंकी से पाइपलाइन न बिछाने की सुनवाई को लेकर यह कदम उठाया था। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसका जिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं।

रसूलाबाद क्षेत्र के भारामऊ में रहने वाली सीमा पत्नी राकेश को रास्ता न मिलने और पानी की टंकी की पाइपलाइन ना बिछाने का विरोध करने पर जब उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। उसने इसकी शिकायत भी की। बार-बार तहसील में चक्कर लगाने के बावजूद उसकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका। इससे आहत महिला ने गुरुवार को पेट्रोल से भरा कट्टी हाथ में लेकर तहसील परिसर में पहुंच गई। तहसील के कर्मचारियों ने हाथ से पेट्रोल छुड़ाने का प्रयास किया तो महिला गिरकर बेहोश हो गयी।

तहसीलदार सुभाष चंद्र यादव व अन्य कर्मचारियों ने पानी डालकर उसे होश में लाए। इसके बाद महिला ने रोते हुए बताया कि हमारे घर के आगे गांव के ही रहने वाले रामू बउआ आदि लोग पानी कि पाइपलाइन नहीं निकलने दे रहे हैं । घर के आगे कूड़ा करकट भी डालते हैं, निकलने को रास्ता नहीं दे रहे हैं। इसको लेकर कई बार तहसील प्रशासन व जिले में अधिकारियों के चक्कर लगाते हुए थक कर हताश होकर उसने यह कदम उठाया था। इसके बाद तहसील के कर्मचारी एसडीएम स्टेनो शंकर तहसीलदार सुभाष चंद्र यादव ने महिला को समझा कर शनिवार को टीम गठित कर कार्य करने के आश्वासन देते हुए घर को वापस भेज दिया। वहीं, तहसीलदार सुभाष चंद्र ने आश्वासन देते हुए कहा कि यदि आपकी मांगे जायज है तो उन्हें तत्काल पूरा कराया जाएगा। तहसीलदार सुभाष चंद्र यादव ने इस मामले में एक टीम भी गठित कर दी।

इस बीच महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेकर तत्काल इसकी जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here