अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

0
112

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सरईपानी गांव के पास बुधवार देर रात सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के बाद आज गुरुवार को परिजनों को सौप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिला के बगीचा के ग्राम घाेघर निवासी मदन राम अपने बेटे रूपक कुमार के साथ एक ही मोटरसाइकिल में सवार हाेकर अपने दामाद के घर नकबार गए थे। वहां से देर रात घर वापस लौटते समय ग्राम सरईपानी के पास उनकी मोटरसाइकिल को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, हादसे में पिता-पुत्र दाेनाें की मौके पर ही माैत हाे गई। सूचना मिलने पर बगीचा पुलिस ने मौके पर पहुंच मर्ग कायम कर दोनों शव काे पोस्टमॉर्टम करवाकर आज परिजनों को सौप दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here