अवधनामा संवाददाता
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत के वार्ड नं 10 महाराजा अग्रसेननगर में रोडवेज के सामने व माली मैनहा गांव सहित अन्य गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर जल निकासी के लिए बने नाली का ढक्कन टूटने से राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन में हो रही असुविधा व समस्या से आमजन मानस में काफी रोष व्याप्त है। माली मैनहा, तेनुहार उर्फ कठौतिया व मदारा सहित अन्य गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर जल निकासी के लिए बने नाली का ढ़क्कन टूटने से राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है। मुख्य सड़क से उक्त सड़क को जोड़ने वाली मार्ग के नाली के ढक्कन से टूटने के कारण प्रतिदिन सुबह और शाम में जाम लग जाती है और आमने सामने से आने जाने के लिए गाड़ी को आगे पीछे करने को लेकर लोगों में अक्सर तकरार व झगड़ा होने लगता है। अधिवक्ता रूपेन्द्र मोदनवाल के अनुसार पूर्व अध्यक्ष के शासन में उक्त मार्ग पर जल निकासी हेतु पुलिया का निर्माण हुआ था, इस बीच उक्त नाली का ढक्कन टूट जाने से अक्सर जाम लगा रहता है, नगर पंचायत में कई बार प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। वार्ड के सुनील सोनी, चंदन, विक्रम, गुड्डू, तूफानी आदि लोगों ने बताया कि दिन में तो केवल जाम ही लगता है, परंतु रात में कई बार लोग उक्त टूटे ढक्कन के कारण गंभीर रूप से चोटिल हो चुके है। अधिशाषी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि समस्या का शीघ्र अतिशीघ्र समाधान किया जायेगा।