हाई वे में टकराए ट्राला और ट्रैक्टर चालक हुआ घायल

0
437

अवधानामा संवाददाता

सुमेरपुर। गुरुवार की सुबह पौने 10 बजे कस्बा सुमेरपुर के शिवानी पैलेस के पास हाई वे 34 में आमने सामने से आ रहे ट्रैक्टर और ट्राला आपस में टकरा गए, जिसमे ट्राला का चालक घायल हो गया और ट्रैक्टर का चालक सुरक्षित बच गया,घटना के बाद हाई वे में जाम लग गया, पुलिस की डेढ़ घंटे की भारी मशक्कत के बाद जाम खुल सका। हाई वे में कस्बे के अंदर शिवानी पैलेस के समीप ट्राला हमीरपुर से मौदहा की ओर जा रहा था जबकि ट्रैकर हमीरपुर की ओर जा रहा था, ओवर टेक करते समय दोनो की भिड़ंत हो गई, तो ट्राला आड़ा तिरछा होकर रह गया आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे तो देखा ट्राला चालक श्याम गुरमीत 37 वर्ष निवासी लखीमपुर खीरी गंभीर रूप से घायल हो गया था पुलिस घटना के बाद हाई ने जाम लग जाने से वाहनों की लम्बी कतार लग गई, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं हाइड्रा की मदद से ट्राला को सड़क से हटवाया गया तब कही यातायात सामान्य हो सका।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here