अमित शाह करेंगे पांच सीटों पर प्रचार, देवरिया में सीएम योगी की जनसभा

0
101

Lok Sabha Election 2024 अमित शाह बुधवार को महराजगंज देवरिया बलिया सोनभद्र व गाजीपुर में चुनाव प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर देवरिया गोरखपुर में प्रचार करेंगे। वह सुबह 11ः30 बजे कुशीनगर में सिंचाई विभाग के आफिस के पास स्थित मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी गाजीपुर व मऊ में प्रचार करेंगे।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार को महराजगंज, देवरिया, बलिया, सोनभद्र व गाजीपुर में चुनाव प्रचार करेंगे। वह सुबह 11 बजे महराजगंज में जवाहर लाल नेहरू, पीजी कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद दोपहर 12ः30 बजे देवरिया में चीनी मिल के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह दोपहर दो बजे बलिया के माल्देपुर मोड, हैबतपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। सायं चार बजे सोनभद्र के रेलवे के मैदान में जनसभा के बाद 5ः30 बजे गाजीपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा से चीतनाथ मोड़ तक रोड-शो करेंगे।

सीएम योगी करेंगे तीन जगह प्रचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर में प्रचार करेंगे। वह सुबह 11ः30 बजे कुशीनगर में सिंचाई विभाग के आफिस के पास स्थित मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12ः40 बजे देवरिया के बाबा राघवदास इंटर कालेज का मैदान, भाटपाररानी, में आयोजित सलेमपुर लोकसभा की जनसभा को संबोधित करेंगे।

दोपहर 1ः50 बजे गोरखपुर में मुरारी इंटर कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 2ः50 बजे गोरखपुर के बांसगांव के सर्वोदय इंटर कालेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। वह सायं 5ः15 बजे गोरखपुर में टाउन हाल चौक से विजय चौक तक रोड-शो करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष सुबह 9ः30 बजे गोरखपुर में भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित संगठनात्मक बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।

भूपेन्द्र सिंह चौधरी गाजीपुर व मऊ में करेंगे प्रचार

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी गाजीपुर व मऊ में प्रचार करेंगे। वह गाजीपुर में अमित शाह के साथ रोड शो में भाग लेंगे। वहीं रात 9.30 बजे भाजपा कार्यालय मऊ में संगठनात्मक बैठक में भाग लेंगे। वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल देवरिया व बलिया में भाजपा के कार्यालयों में संगठनात्मक बैठकों में भाग लेंगे।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कुशीनगर, गाजीपुर, चंदौली व वाराणसी में चुनाव प्रचार कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वह सुबह 11 बजे कुशीनगर के सरस्वती शिशु मंदिर के पास जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे गाजीपुर में रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। दो बजे चंदौली व छह बजे वाराणसी में जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर देवरिया के सलेमपुर में जनसंपर्क करेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here