वीतराग-विज्ञान आध्यात्मिक शिविर में विद्वान दे रहे धर्म की सीख

0
462

अवधनामा संवाददाता

समाज की प्रतिभाशाली प्रतिभाऐं हुई सम्म्मनित

ललितपुर। नगर के सिविल लाइन स्थित श्रीस्याद्वाद बाल संस्कार केंद्र एवं श्री वर्णी जैन कान्वेंट स्कूल चांदमारी में पं.टोडरमल स्मारक ट्रस्ट जयपुर द्वारा संचालित श्रीदिगंबर जैन स्वाध्याय मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में वीतराग विज्ञान आध्यात्मिक शिक्षण प्रशिक्षण शिविर में बालक- बालिकाओं एवं युवाओं को जैन धर्म के मूलभूत सिद्धांतों का ज्ञान कराया जा रहा है। शिविर में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त विद्वानों द्वारा व्याख्यान मालाओं एवं प्रौढ़ कथाओं द्वारा श्रावक धर्म के महत्व और आत्मा के स्वरूप को बता रहे हैं। बच्चों को जैनधर्म की शिक्षा देकर उन्हें संस्कारवान बनाया जा रहा है। प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिससे प्रमुख रूप से डा.मनीष जैन, अखिलेश को जैन दर्शन के प्रचार-प्रसार हेतु डा.विकास जैन, सोनू जैन, गौरव कुमार, प्रीति जैन, ऋषभ जैन, अर्पित, प्रतीक जैन, अंकुर जैन, संयम जैन को शासकीय सेवा के लिए चयनित होने समय सत्य प्रधान दमोह एवं बानपुर की बेटी प्रांजल जैन को नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ट्रस्टी सुशील कुमार, परमात्म प्रकाश भारिल्ल, मुन्नालाल, अखिलेश, एड.सुरेश जैन, शिखरचंद, पं.कैलाशचंद्र, भानु शास्त्री, ब्र.ब.कमलश्री, राहुल शास्त्री, विवेक जैन, अनुराग जैन, सुशांत जैन, प्रीतिकर शास्त्री मौजूद रहे। संचालन जिनेंद्र शास्त्री ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here