श्रावक संस्कार शिविर का शुभारंभ

0
602

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। श्री श्रमण संस्कृति संस्थान के तत्वाधान में 10 दिवसीय श्रावक संस्कार शिविर का भव्य शुभारंभ श्री 1008 अजितनाथ दि. जैन बड़ा मंदिर जी महरौनी में हुआ। श्री यशोदय तीर्थ के अध्यक्ष प्रशांत सिंघई ( बंटी भैया) ने शिविर का ध्वजारोहण किया। मंगल कलश की स्थापना दिगम्बर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष कोमल चंद्र और महामंत्री प्रमोद सिंघई ने की। पंचायत समिति ने शिविर के अध्यापक अभिषेक शास्त्री, टूण्डला एवं अंकित जी शास्त्री, बंडा का स्वागत, अभिनंदन किया। शिविर को सफल बनाने में बड़ा मंदिर जी पाठशाला समिति, यशोदय महिला मंडल एवं अनिल मिठया,मैनेजर सनिल जैन का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here