सौंपे गए दायित्वों को निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करें : डीएम

0
103

अवधनामा संवाददाता

प्रशिक्षण स्थल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

कुशीनगर। उदित नारायण इंटर कॉलेज पडरौना में मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 26 मई 2024 तक चलेगा, का तृतीय दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ। मतदान कार्मिकों के चल रहे प्रशिक्षण स्थल का स्थलीय निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी कार्मिकों को सौंपे गए दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करने सहित आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर लेने की अपेक्षा की। कहा कि पूरा जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष, विश्वसनीय ढंग से तथा पारदर्शी, शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा केवल एक ही उद्देश्य है कि चुनाव के दौरान सभी मतदाताओं के लिए निष्पक्ष एवं स्वतंत्र माहौल प्रदान करना जिससे कि वह घर से निकलकर मतदान अवश्य करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक दिवस 1664 कार्मिकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। एक पार्टी में चार मतदान कार्मिक थे। पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, एवं मतदान अधिकारी तृतीय। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई। सभी कमरों में सामान्य प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर व ईवीएम से संबंधित प्रशिक्षक द्वारा विस्तारपूर्वक मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। मतदान कार्मिकों के लिए पोस्टल बैलट सुविधा केंद्र पर पोस्टल बैलेट से मतदान की भी व्यवस्था की गई है, जिसमें मतदान कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान भी किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here