अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ बीजपुर । एनटीपीसी रिहंद ने नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के अंतर्गत सोमवार को सेवा कुंज आश्रम, चपकी में अध्ययनरत 250 छात्रों को स्कूल यूनिफार्म, पाठ्य-पुस्तकें, बैग्स एवं स्टेशनरी आइटम का वितरण किया गया । आश्रम के बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री का वितरण परियोजना प्रमुख (रिहंद) पंकज मेदीरत्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक, (ए डी एम) सुधांशु शेखर प्रधान और अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ब्रिज किशोर पाण्डेय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मेदीरत्ता ने कहा कि एनटीपीसी रिहंद का यह छोटा सा प्रयास आश्रम के विद्यार्थियों की महत्वाकांक्षाओं को साकार करने में योगदान देगा। उन्होने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि यह समय उनके जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। इसे चाहे तो और सुंदर बना सकते हैं डाक्टर, इंजीनियर और उच्च पदों में जाकर के स्कूल का, अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।
नई पाठ्य-पुस्तकें व गणवेश पाकर सेवा कुंज आश्रम के बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान आश्रम के प्रमुख, कार्यकर्ता तथा बच्चों के अभिभावक उपस्थिति रहे।