हिण्डाल्को सीएसआर ने वितरित किया प्रशिक्षण किट व सिलाई मशीन

0
192

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/रेणुकूट हिण्डाल्को द्वारा रीप्रिज़्म के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर अपने विनिर्माण को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में हिण्डाल्को, रेणुकूट ग्रामीण विकास विभाग (सी.एस.आर.) द्वारा क्लब हिण्डाल्को, रेणुकूट परिसर में कौशल विकास एवं आजीविका संवर्धन पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रारंभ में कार्यक्रम में उपस्थित सभी को हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा रेणुकूट में संचालित कौशल विकास कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। विगत वित्त वर्ष में रेणुकूट में संचालित दो प्रशिक्षण केन्द्रों से कुल 105 प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था जिसमें कम्प्यूटर टेªड में 45, सिलाई टेªड में 30 एवं ब्यूटी पार्लर टेªड में 30 प्रशिक्षु शामिल हैं। वर्तमान वित्त वर्ष में उपरोक्त प्रशिक्षण टेªड में कुल 112 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
इसके पश्चात् हिण्डाल्को संस्थान के ग्रामीण विकास विभाग में सामयिक अध्ययन करने के लिए आये महाविद्यालयीन छात्राएं तनिष्का एवं साक्षी ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत किया जिसमेें हिण्डाल्को सी.एस.आर. द्वारा महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ कौशल विकास प्रशिक्षण के बारे में प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर हिण्डाल्को के मुखिया एन. नागेश ने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजीविका संवर्धन के क्षेत्र में सी.एस.आर. द्वारा आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रमों का महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। हिण्डाल्को के क्लस्टर एच.आर. हेड जसबीर सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सी.एस.आर. टीम लगातार महिलाओं के उद्यमिता विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है एवं कौशल विकास के द्वारा महिलाओं एवं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महती योगदान दे रही है। कार्यक्रम में एन. नागेश एवं जसबीर सिंह तथा सीएसआर प्रमुख अविजित ने विगत वर्ष कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त चुके 105 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किया तथा 112 नवप्रवेशी प्रशिक्षुओं को विभिन्न टेªड के अनुसार प्रशिक्षण किट प्रदान किया।
सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् स्व-व्यवसाय को अपनाने एवं महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास विभाग के आजिविका संवंर्धन अंतर्गत 55 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित किया गया। इस अवसर पर हितग्राही महिलाओं ने सी.एस.आर. टीम को महिलाओं के अर्थिक सशक्तिकरण में उल्लेखनीय सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। आयोजित कार्यक्रम में रीप्रिज़्म अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग के कार्यकर्ताओं को भी उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here