लोकतंत्र के महापर्व पर लोगों में मतदान के प्रति उत्साह
गोंडा| प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद, चार जून को आएंगे नतीजे
चुनाव के महापर्व पर पांचवे चरण के मतदान दिवस पर लोगों में तीखी गर्मी के बीच अत्याधिक जोश और उत्साह देखने को मिला, लोकसभा कैसरगंज में 56% और गोंडा लोकसभा में 52% फीसदी मतदान रिकॉर्ड हुआ, वहीं मतदाताओं ने वोट करने के बाद और लोगों में मेरा गोंडा मेरी शान 20 मई को करें मतदान की मुहिम को कामयाब बनाने के लिए हर वर्ग के लोगों को से अपील की |
दुल्हन की तरह सजाए गए आदर्श मतदान केंद्र
जनपद के सभी मतदान केंद्रों को आदर्श और पर्यावरण सुगमता के लिए पहचाना गया, छाया और शीतल जल के साथ साथ सेल्फी पॉइंट की व्यवस्था का इंतज़ाम रहा, लोगों ने सेल्फी पॉइंट और पर्यावरण सौंदर्य को खूब सराहा।
अच्छी शिक्षा और रोजगार रहा नौजवानों का मुद्दा
युवा मतदाताओं से बातचीत करने पर मतदाताओं ने विभिन्न मुद्दों जैसे बेरोज़गारी, उच्च शिक्षा के लिए यूनिवर्सिटी के निर्माण व तमाम बिंदुओं पर विचार विमर्श किए।
स्ट्रांग रूम में ईवीएम की गयी सुरक्षित
लोकसभा गोंडा व कैसरगंज सीट पर जिले के 1665 मतदान केंद्रों के 2726 बूथों में मतदान सुचारु रूप से सम्पन्न कराया गया, ईवीएम व वीवीपैट बहराइच रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी परिसर के स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में सुरक्षित रखवा दिए गए, 24 घंटे जवानों की पहरेदारी रहेगी।