अवधनामा संवाददाता
सुल्तानपुर। दीवानी परिसर में स्थित बार एसोसिएशन के हाल में अधिवक्ता परिषद द्वारा आयोजित मतदान को बढ़ाने मे अधिवक्ताओं की भूमिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी को उच्च न्यायालय लखनऊ के गवर्नमेंट अधिवक्ता डॉ बी के सिंह उपस्थित अधिवक्ताओं के समूह को संबोधित करते हुह कहा कि अधिवक्ताओं की भूमिका आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण है। समाज के हर वर्ग को जोड़ने के साथ-साथ हर व्यक्ति के साथ जुड़ेंगे और समाज को राष्ट्र के प्रति समर्पित करेंगे तभी हम उसे लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे। जिसे हमें आज जरूरत है, तुलनात्मक रूप से अगर देखेंगे तो जो परिवर्तन की श्रृंखला चली है वह निर्वाचित रूप से चलती रहेगी। मतदान के दिन प्रातः मतदान करके ही जलपान करेंगे, तभी यह श्रृंखला निर्विवाद रूप से चलती रहेगी।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशांत सिंह अटल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सबको एक होने की जरूरत है।आप लोगों ने जो हमें जिम्मेदारी दी है, उसका मैं अंतिम सांस तक पूरा करने का प्रयास करूंगा। यह समय एकजुट होकर राष्ट्र के प्रति मतदान करने की जरूरत है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने आए हुए सभी अधिवक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए सभी लोगों को जागरुक करते हुए मतदान के प्रतिशत को बढ़ाया जाए।बैठक में नागेंद्र सिंह एडवोकेट,विवेक सिंह,कृष्ण कुमार मिश्रा सहित सेकड़ो लोगों की उपस्थिति रहे।