डीपीएस में समर कैंप का हुआ शुभारंभ

0
216

अवधनामा संवाददाता

इटावा। दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा में शनिवार को 7 दिन तक आयोजित होने वाले विशेष समर कैंप की शानदार शुरुवात हो गई।पहले दिन ही समर कैम्प में प्रतिभाग करके सभी बच्चे बेहद ही आनंदित और उत्साहित नजर आये,समर कैंप में प्रतिभागी बच्चों ने अपनी गर्मियों की छुट्टियों का भरपूर आनंद उठाया।कैम्प में डीपीएस के खेल विभाग के विभागाध्यक्ष रेहान अजीज के कुशल दिशा निर्देशन में कई इनडोर और आउटडोर गेम्स जैसे योगा,खो खो,स्केटिंग,क्रिकेट,बास्केटबाल,जूडो, कैरम,डांस,आर्ट एंड क्राफ्ट,म्यूजिक,टेबिलटेनिस, ताईक्वांडो,शतरंज,हैंड्स टेक(कंप्यूटर)के साथ साथ पोटर्स एक्टिविटी,संस्कार शाला गतिविधि सहित व्यक्तित्व विकास जैसी अलग अलग मजेदार प्रतिस्पर्धाओं में सभी बच्चों ने खूब प्रतिभाग किया।वहीं बच्चियों ने भी अपनी आत्मरक्षा से जुड़े विशेष प्रशिक्षण जैसे जूडो कराटे, ताइक्वांडो की बारीकियां सीखी।इस समर कैम्प में विद्यालय के कक्षा 5 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया।अब आगामी 24 मई तक यह साप्ताहिक समर कैंप प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से लेकर 9 बजे तक आयोजित किया जायेगा जिस्मे बच्चे अपनी पसंद के अनुसार सभी इनडोर-आउटडोर गेम्स का प्रशिक्षण लेंगे।
समर कैंप के शुभारंभ के अवसर पर प्रिंसिपल भावना सिंह ने कहा कि इस प्रकार के समर कैंप के आयोजन से हमेशा बच्चों में एक नई ऊर्जा और आपसी सामाजिक सद्भाव की भावना भी विकसित होती है जिससे वे हमेशा स्वस्थ रहते है साथ ही उनमें छिपी अनोखी खेल प्रतिभा भी निखरती है।डीपीएस के चेयरमैन डॉ.विवेक यादव ने कहा कि,सभी अभिभावक विद्यालय के इस विशेष समर कैंप में अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करें क्यों कि,खेल कूद की गतिविधि से ही बच्चो के जीवन में स्वास्थ्य के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है।इसलिए शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को नियमित रूप से खेल कूद की विशिष्ट गतिविधि में भी प्रतिभाग अवश्य ही करना चाहिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here