ईरान के पूर्वी आज़रबाइजान प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए।यह झटके शुक्रवार तड़के महसूस किए जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 थी।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, यह मध्यम तीव्रता वाला भूकंप था जो पूर्वी आज़रबाइजान प्रांत की राजधानी तबरीज़ से 120 किलोमीटर दूर तर्क शहर में आया। इसका केन्द्र 8 किलोमीटर ज़मीन के भीतर था।
भूकंप के बाद पड़ोस के शहरों में 4.1 से 4.8 की तीव्रता वाले ऑफ़्टरशॉक मसहूस किए गए।
पूर्वी आज़रबाइजान प्रांत के आपात विभाग के प्रमुख मोहम्मद बाक़िर हुनर ने कहा कि 8 राहत टीम घटना स्थल रवाना की गयी लेकिन संभावित जानी व माली नुक़सान के बारे में पुष्टि नहीं की जा सकती।
सोशल मीडिया की अपुष्ट रिपोर्टों में कुछ ग्रामीण इलाक़ों को भूकंप से नुक़सान पहुंचने की सूचना है।