अवधनामा संवाददाता
क्षेत्र के क्रिटिकल/संवेदनशील पोलिंग बूथों पर जनता को कराया सुरक्षा का अहसास
मिश्रित आबादी/संवेदनशील स्थानों पर लोगों से निर्भीक व निष्पक्ष होकर मतदान करने हेतु किया जागरूक
ललितपुर। बुधवार को आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत थाना कोतवाली, महिला थाना व थाना मड़ावरा पुलिस द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र बल के साथ फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ मतदाताओं में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत क्रिटिकल/संवेदनशील पोलिंग बूथों व मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च /एरिया डोमिनेशन किया गया ।
फ्लैग मार्च के दौरान मतदान केंद्र एवं क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आम जनता से संवाद कर चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, पुलिस तथा प्रशासन का सहयोग करने एवं भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई।
यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल चुनाव हेल्प लाइन नम्बर 7839697416 / डायल 112 / सम्बन्धित थाना / चौकी पर सूचना देने का कष्ट करें ललितपुर पुलिस द्वारा आपकी हर सम्भव मदद की जाएगी ।