अवधनामा संवाददाता
सरीला (हमीरपुर) जिला स्तरीय अधिकारियों की अध्यक्षता में विकासखंड के सभागार में स्वीप कमेटी की बैठक संपन्न हुयी जिसमें अफसर ने मौजूद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गांव-गांव में मतदान के लिए लोगों में जागरूकता लाने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को विकासखंड के सभागार में स्वीप कमेटी की बैठक में मौजूद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बुंदेली गीतों के माध्यम से मतदान जागरूकता के गीत पेश किये। बैठक की अध्यक्षता करते हुये सीडीओ ने कहा कि गांव में चल रहे जागरूकता अभियान में और तेजी लायी जाए लोगों को मतदान का महत्व समझाते हुये मतदान के लिए प्रेरित करें। जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने जागरूकता अभियान में तेजी लाने के निर्देश कर्मचारियों को दिये। परियोजना निदेशक साधना दीक्षित ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सजाई गयी रंगोली वह गीतों की प्रस्तुति की सराहना की। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी दिव्या त्रिपाठी, सहायक विकास अधिकारी राम मनोहर सोनी, सचिव श्याम सुंदर, राधे श्याम, दिनेश दीक्षित, मुकेश कुमार, गगन सोनी, कुलदीप कुमार, सुरेश कुमार वर्मा, बिनय यादव, आनंद कुमार सहित बाल विकास विभाग, विकास व पंचायत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।