प्रेक्षक ने मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

0
136

अवधनामा संवाददाता

पडरौना विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थलों निरीक्षण

कुशीनगर। लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र पारदर्शी, निष्पक्ष व शान्ति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से सामान्य प्रेक्षक दीपांकर चौधरी मंगलवार को पडरौना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम के प्रेक्षक ने स्वच्छ पेय जल, शौचालय, रैंप, विद्युत प्रकाश, मतदाता सूची आदि व्यवस्थाओ की मौके पर जानकारी ली। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी बुनियादी सुविधाएं एवं (एएमएफ) एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटीज सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। प्रेक्षक ने कहा कि किसी भी प्रत्याशी का पोस्टर, बैनर मतदेय स्थलों के आसपास न रहेंगे। पोस्टर व होर्डिंग्स को निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस के अनुसार हटवा दिया जाए या पेपर चस्पा करा दिए जाए। स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदेय स्थलों पर छाया की व्यवस्था की जाएं जिससे की मतदाताओं को मतदान के दिन बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया की मतदाता सूचना पर्ची (वोटर इनफॉरमेशन स्लीप) तथा वोटर गाइड का वितरण ससमय करा दी जाए। उन्होंने तहसीलदार पडरौना को निर्देशित किया की आदर्श आचार संहिता का अनुपालन अक्षरशः कराया जाए। प्रेक्षक दीपांकर चौधरी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पडरौना, तुलसी दास इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय बेलवा मिश्र, प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर बुजुर्ग, प्राथमिक विद्यालय सौहरौना आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार पडरौना सुमित सिंह, उप निबंधक पडरौना अजय सिंह, ईओ पडरौना, लेखपाल योगेंद्र, राजेंद्र चौबे आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here