बारहवी कक्षा की सलोनी ने किया केन्द्रीय विद्यालय टाप

0
120

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। जनपद के गांगरानी स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की छात्रा सोनाली सिंह ने सीबीएसई बारहवीं कक्षा की परीक्षा में स्कूल टाप की है। सोनाली के इस प्रर्दशन पर विद्यालय के प्राचार्य ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सलोनी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है विद्यालय को इस पर गर्व है।

गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा दसवी व बारहवी परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। दसवी की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च एवं बारहवी कक्षा की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक किया गया था। घोषित परीक्षा फल मे बारहवी की छात्रा सलोनी सिंह 95.6 फीसदी अंक पाकर स्कूल टाप की है जबकि शनि कुमार 92 प्रतिशत व राजवीर सिंह 87.6 फीसदी अंक प्राप्त कर क्रमशः स्कूल मे दुसरे व तीसरे स्थान पर रहे। कहना न होगा कि सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली सलोनी वर्ष 2022 मे दसवी कक्षा मे 93.6 प्रतिशत अंक पाकर केन्द्रीय विद्यालय टाप की थी। सोलोनी घर पर नियमित दस से बारह घंटे पढाई करती है उसने अब तक कभी ट्यूशन का सहारा नही लिया। सलोनी का कहना है कि नियमित क्लास और क्लास मे मन लगाकर पढाई करने के बाद ट्यूशन की कोई आवश्यकता नही पडती है। पढ-लिखकर आईएएस बनने ख्वाहिश रखने वाली सलोनी अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और गुरुजनो को देती है।

जया ने 95.53 प्रतिशत अंक पाकर क्षेत्र का बढ़ाया मान

फाजिलनगर, कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के भठही बुजुर्ग निवासी अपर जिला जज ज्ञान प्रकाश शुक्ल की बेटी जया शुक्ला सीबीएससी बोर्ड परिक्षा में 95.53 प्रतिशत अंक पाकर परिवार और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सोमवार को जारी सीबीएससी परीक्षा परिणाम में जया ने 95.53 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इसके बाद उसके माता पिता ने उसे मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। जया अपने पिता के तरह ही न्यायिक क्षेत्र में जाकर देश और कानून की सेवा करना चाहती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here