अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उपलब्ध कराई गई मतदाता पर्ची का वितरण बीएलओ के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय मतदाताओं की अपील के साथ घर-घर वितरण करवा रहा है । बताते चलें कि सभी को जागरूक तथा उनके मतदाता क्रमांक और उनके मतदान केंद्र की जानकारी निर्वाचन आयोग ने मतदाता पर्ची के माध्यम से वोटरों तक पहुंचाने का माध्यम मतदाता पर्ची रखा है। जिससे कि मतदान के समय मतदाता सूची में उनका नाम ढूंढने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। जिसके अनुपालन में दिनांक 9 से 13 मई तक मतदाताओं को मतदाता पर्ची उपलब्ध करायी जा रही है। इसी क्रम में आज मतदेय स्थल संख्या 94 आर्य समाज विद्यालय हमीरपुर के बीएलओ अकबर अली द्वारा मोहल्ला सैयद वाड़ा, मंझूपुर, बदनपुर मतदाताओं के घर-घर जाकर उनकी मतदाता पर्ची प्राप्त कराई गई तथा जनपद का स्वीप कोऑर्डिनेटर होने के साथ मतदाताओं से मतदान हेतु वोटर पर्ची एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अपील देकर उनको अपने-अपने बूथ पर मतदान करने का संकल्प दिलाया ।