फ्री टीबी हेल्थ कैम्प में 103 मरीजों का हुआ रजिस्ट्रेशन एवं 102 की हुई एक्सरे जांच

0
137

अवधनामा संवाददाता

15 एक्सरे में सम्भावित रोगी मिले, जिनके बलगम जांच हेतु एकत्रित हुए

ग्रामीण इलाकों में कैम्प लगाकर होगी टीबी रोगियों की पहचान-आशुतोष

फ्री स्वास्थ्य कैम्प का ग्रामीण उठाये लाभ- डॉ आशीष

कसया, कुशीनगर। सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया एवं डीटीओ डॉ एस. एन. त्रिपाठी के आदेशानुसार तथा एमोटीसी डॉ मुकेश यादव के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी यूनिट कसया के अन्तर्गत ग्राम-चकदेईया के पंचायत भवन पर सोमवार को सेंटर फॉर हेल्थ रिसर्च एवं इनोवेशन सी 19 कार्यक्रम एवं टीबी यूनिट के कर्मचारियों के सहयोग से फ्री टीबी हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के गांवों के लगभग 103 मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर उनकी फ्री में जांच की गयी।

कैम्प का शुभारंभ सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ जो अपराह्न 3 बजे तक चला। सीएचसी की टीम से डॉ आशीष दुबे द्वारा रोगियों का उपचार किया गया तथा उन्होंने ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य कैम्प का ग्रामीणों को भरपूर लाभ लेना चाहिये क्योकि उनके घर के पास ही जाँच एवं उपचार की व्यवस्था निःशुल्क होती है। तो वही वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार मिश्र ने कहा कि समय समय पर ग्रामीणों इलाको में ऐसे ही फ्री टीबी हेल्थ कैम्प लगाकर टीबी रोगियों की पहचान करके उनका उपचार किया जायेगा। हेल्थ कैम्प में कुल आये 103 मरीजो का सीएचओ स्वाति सिंह एवं मोनिका द्वारा उनके स्वास्थ्य का परीक्षण जैसे-बीपी,सुगर की जाँच की गयी तथा दवाओं का भी वितरण किया गया तो वही एसटीएस शाहिद अंसारी द्वारा सम्भावित टीबी रोगियो की काउंसलिंग की गयी। सी 19 कार्यक्रम के जिला पर्यवेक्षक अमरीष शुक्ला एवं उनकी टीम में समुदाय समन्वयक सतेंद्र कुमार एवं रेडियोग्राफर हरिओम द्वारा कुल 102 मरीजो का चेस्ट एक्सरे किया गया जिसमें 15 सम्भावित रोगी एक्सरे में पॉज़िटिव पाये गया जिनके बलगम के नमूने एकत्रित कर माइक्रोस्कोपी एवं सीबी नाट के लिये लाया गया। इस दौरान सैम्पल ट्रांसपोर्टर धनश्याम प्रसाद, संगिनी इंद्रावती एवं आशा होसिल देवी, पुष्पा देवी, रिंकी देवी, इंद्रावती देवी, सरिता शर्मा, अंजली, कविता, निर्मला, कुशमावती, प्रेमलता सहित ग्रामीण पुरुष एव महिलाएं उपस्थित रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here