ईबीएम व वीवीपीएटी का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

0
108

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने सुरक्षित निर्वाचन कार्यालय के वेयर हाउस में विधानसभावार रखे गए ईवीएम व वीवीपीएटी का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अपने समक्ष वेयरहाउस में रखे पडरौना, कुशीनगर, हाटा, खड्डा, फाजिलनगर, रामकोला, तमकुही राज ईवीएम वीवीपैट विधानसभा वार एलॉट होने के बाद सोर्टिंग/वर्गीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में एलॉटेड विधानसभावार स्कैन करके ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों को वर्गीकृत करें। सभी विधानसभावार मशीनों के बॉक्स पर विधानसभा का नाम का स्टीकर अवश्य रहे जिससे की पहचान किया जा सकें। किसी प्रकार का कोई कमी न रहे। सारे कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप ही किए जाए। ईवीएम/वीवीपीएटी का रखरखाव निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने के संबन्ध में भी निर्देश दिए गए हैं। सभी एआरओ, तहसीलदार अपनी निगरानी में निर्वाचन संबंधित अपनी उपस्थिति में सभी कार्य संपन्न कराए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, उप जिला मजिस्ट्रेट मो. जफर, तहसीलदार कसया धर्मवीर सिंह, तहसीलदार नरेंद्र राम, जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार, ईवीएम प्रभारी अधिकारी सहित निर्वाचन कार्यालय संबंधित सैयद कमाल असगर रिजवी, वरिष्ठ सहायक, भीम सिंह प्रधान सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर शशि व जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here