अवधनामा संवाददाता
धूल से दमा, ब्रोन्काईटिस, एलर्जी और चर्मरोगों के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ
गोविन्द सागर बांध से तालाबपुरा वाली सड़क को अविलम्ब दुरुस्त कराने की मांग
ललितपुर। बु.वि.सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में सेना प्रमुख हरीश कपूर की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में पेयजल योजना के अन्तर्गत गोविन्दसागर बांध से आजादपुरा होते हुए तालाबपुरा को जाने वाली सड़क को खोदकर उसे दुरुस्त नहीं किए जाने पर गहरी चिन्ता और रोष व्यक्त किया गया। कहा कि पेयजल के लिए पाईपलाइन डालने के लिए तालाबपुरा की खूबसूरत कंकरीट की सड़क को हठधर्मी ठेकेदार द्वारा खोद दिया गया है जिसके कारण धूल का गुबार उड़ रहा है तथा जनता परेशान हो रही है। ठेकेदार द्वारा उक्त सड़क को लापरवाही से खोदा गया जिसके कि कारण मोहल्लेवासियों की पानी की लाईनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। नागरिकों के घरों की पाईप लाईनें क्षतिग्रस्त होने के कारण भीषण गर्मी के मौसम में लोग बूंद बूंद पानी को तरस गये। इसके बावजूद ललितपुर के संवेदनहीन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंग रही है। आवागमन के हिसाब से महत्वपूर्ण कही जाने वाली इस सड़क पर धूल का गुबार उड़ रहा है जिससे लोग दमा, ऐलर्जी और चर्मरोग के शिकार हो रहे हैं। सड़क किनारे रह रहे नागरिकों और दुकानदारों का जीना दूभर हो रहा है। उन्होंने कहा कि गढ्डों के कारण कमरदर्द के रोगियों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। इसके अलावा लोग दुर्घटनाओं के शिकार भी हो रहे हैं। कहा कि किसी भी सड़क को खोदने से पहले सम्बन्धित विभाग में सड़क को दुरुस्त कराने का पहले जमा करा लिया जाता है ताकि पाईपलाईन डालने के बाद उक्त क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त किया जा सके। परंतु संवेदनहीन जिम्मेदार विभाग अपने अहंकार और भ्रष्टाचार में इतना मदमस्त है कि उसे लोगों की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। उक्त प्रकरण में उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि वो संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें। मांगे नहीं माने जाने की दशा में उग्र आन्दोलन छेडऩे को बाध्य हो जायेगी। बैठक में राजकुमार कुशवाहा, कदीर खान, अमरसिंह बुन्देला, विनोद साहू, मगन सोनी, बी.डी.चन्देल, संजय त्रिवेदी, मुन्ना, पुष्पेन्द्र शर्मा, प्रदीप, विनोद साहू, भैय्यन कुशवाहा, गफूर खां, खेमचंद, प्रदीप साहू, ऊदलसिंह, विक्की सोनी, वीरेन्द्र, पंकज रैकवार, खुशाल बरार, नंदराम कुशवाहा, टिंकू सोनी, कामता प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित रहे।