संचारी रोग नियंत्रण अभियान की खुलेआम उड़ रहीं धज्जियां

0
160

अवधनामा संवाददाता

खाली प्लाटों पर जमा हो रही गन्दगी, बजबजा रहीं नालियां

ललितपुर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नगर के अधिकतर बार्डो में गंदगी फैली है। जगह जगह नालियां जाम है। एंटी लार्वा का छिडकाव न होने से मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है। लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इससे साफ जाहिर है कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान केवल फोटो ग्राफी तक ही सीमित है। संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए प्रशासन तमाम तरह के अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। नगर पालिका के तमाम बार्डो मे खाली पडे प्लाटों पर कचरा के ढ़ेर देखने को मिल रहे है। समस्त बार्ड में गंदगी से नालियां भरी हुई हैं। मुख्य मार्ग पर नाली का गंदा पानी जमा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है। सारा पानी उक्त गड्ढे में जमा होता है। नालियां गंदगी और पानी से भरी हुई हैं। गंदगी से भरी नालियों को साफ करने के लिए कर्मी ही नहीं आते। लोगो का कहा है की पालिका के जुम्मेदारों दोबारा चुनिंदा एवं खास जगह पर सफाई करा कर सेल्फी लेकर उच्च आला अधिकारियों को भेज कर सचारी अभियान का खूब दावा किया जा रहा हैं। लेकिन हकीकत कुछ और ही है शहर के तमाम ऐसे बार्ड है, जहां पर नियमित साफ-सफाई न होने से जगह जगह गंदगी है। नालियां बजबजा रही हैंं। गन्दगी होने के कारण। इससे संचारी रोग का खतरा बढ़ गया है। प्रमोद मौर्य ने बताया कि शहर के तमाम ऐसे बार्ड हैं जिनमे ना तो अभी तक मच्छरों की रोक थाम के लिए नगर पालिका द्वारा फाकिंग कराई गई है। और नाही सकरी गलियो में अभी तक मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव नहीं हुआ है। जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है ।बस पालिका मे तैनात आला अधिकारियों द्वारा चुनिंदा स्थानो पर सफाई कराकर सेल्फी फोटो लेकर अधिकारियों कि झूठी बा बाही लूट रहे हैं। कैलाश जोसी ने बताया की जब भी सफाई आदि से संबंधित कोई भी शिकायत अगर वार्ड सुपरवाइजर एवं नगर पालिका की सफाई इंस्पेक्टर से की जाती है तो वह बताते हैं कि कर्मचारी वार्डों में कम है इस वजह से साफ सफाई व्यवस्था थोड़ी लाचार है। शासन ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई है लेकिन नगर पालिका के द्वारा केवल दिखावा करके प्रशासन के आदेश की धज्जिया उडाई जा रही हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here