अवधनामा संवाददाता
संचालकों में हड़कंप, कई विद्यालयों को नोटिस जारी
तमकुहीराज, कुशीनगर। तमकुही क्षेत्र में बगैर मान्यता के संचालित हो रहे अमान्य विद्यालयों की जांच से संचालकों में खलबली मच गई है। खंड शिक्षा अधिकारी तमकुही सुधीर कुमार ने सोमवार को चार विद्यालयों की जांच की। जांच के दौरान मान्यता संबंधित अभिलेख नहीं दिखाने पर दो विद्यालयों में ताला बंद कराया जबकि दो विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं के संचालन पर रोक लगाया।
बीईओ सुधीर कुमार ने पूर्वांचल पब्लिक स्कूल देव पोखर की जांच की। यहां मदरसा के 5 तक की मान्यता पर कक्षा 8 तक की कक्षाएं चलाई जा रही थी। कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं पर रोक लगाई गई। हरिजन बाल विद्या मंदिर छहूं, कक्षा 8 तक संचालित मिली जबकि इसकी 5 तक की ही मान्यता थी। यहां भी 6 से 8 तक की कक्षाएं बंद कराई गई। आनंद पब्लिक स्कूल तुर्कपट्टी महुअवा कक्षा 5 तक संचालित मिली। मान्यता सम्बंधी अभिलेख नहीं दिखाने पर तालाबंदी की गई। प्रबंधक की ओर से बताया गया कि यह विद्यालय दुदही ब्लाक में स्थित है। जबकि मान्यता के लिए आवेदन तमकुही से किया गया था। अभिलेखीय अनियमितता के चलते इसकी मान्यता का आवेदन जिला से निरस्त हुआ है। बुद्ध स्मारक एसएसएस विद्यालय अमवा महंथ नर्सरी से 5 तक संचालित था। मान्यता सम्बंधी कोई अभिलेख नहीं उपलब्ध कराने पर तालाबंदी कर रोक लगाई गई। इन विद्यालयों के बच्चों को नजदीकी विद्यालयों में नामांकन कराने की निर्देश दिए गए। बीईओ सुधीर कुमार ने कहा कि इन विद्यालयों को नोटिस जारी किया है। बिना मान्यता वाले विद्यालय के संचालन पर रोक लगाई जा रही है।