प्रेम प्रसंग में युवती ने छत की रेलिंग से लटकर दी जान

0
211

अवधानामा संवाददाता

प्रेमी व उसका दोस्त गिरफ्तार, पूछताछ कर रही पुलिस

अहिरौली थाना क्षेत्र के भगवानपुर बुजुर्ग गांव का मामला

कुशीनगर। जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 12वीं की छात्रा ने प्रेम प्रसंग में छत के रेलिंग से लटकर आत्महत्या कर लिया। इस मामले में पुलिस ने गांव के ही प्रेमी व उसके साथी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। उधर युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी एक युवती से गांव के ही एक युवक से दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। किसी बात को लेकर युवती बुधवार को आत्महत्या कर लिया। परिजनों के अनुसार युवक को कई बार समझाया गया था। इतना ही नहीं हम लोगों द्वारा दो बार नंबर भी चेंज किया। उसके बाद भी वह आदत नही छोड़े और साथ ही फोन करने का सिलसिला जारी रहा। बीते 29 तारीख को लड़के के माता-पिता से शिकायत की गई थी लेकिन अपने लड़कों को समझाने के बजाय मेरे ही घर आकर गाली-गलौज करने लगे और मारपीट करने पर उतारू हो गए। फिलहाल लड़की के पिता द्वारा नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक छात्रा अनुपमा चौहान उम्र 17 वर्ष की है जो अहिरौली बाजार के बंसी सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में 12वीं की छात्रा थी। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी का कहना है कि युवती के मौत के मामले में प्रेमी व उसके दोस्त को गिरफ्तारी किया गया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, पुलिस अन्य पहलुओं के बारे में पता कर रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here