अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो सीएमओ डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण की रियल टाईम प्रविष्टि हेतु यूविन पोर्टल प्लेटफार्म विकसित किया गया है। यूविन एक नेशनल डिजिटल प्लेटफार्म है। उक्त के सम्बन्ध में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में समस्त मेडिकल कालेजों (राजकीय एवं निजी) की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने हेतु जनपद के निजी चिकित्सालयों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अश्वनी कुमार ने बताया कि कोविड टीकाकरण को लेकर शुरू किये गये कोविन पोर्टल के तर्ज पर यूविन पोर्टल में बदलाव किये गये है। जहाँ यह यूविन पोर्टल कोल्डचेन से सम्बन्धित जानकारी रखता था वही अब इस पोर्टल के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण सम्बन्धी सारी जानकारियां मिल सकेंगी। पोर्टल शुरू करने का उद्देश्य शत प्रतिशत टीकाकरण में लाभार्थी के अनुसार सूचना एवं देय टीकों की रियल टाईम स्थिति प्राप्त करनी है। इस पोर्टल के शुरू होने से लाभार्थी को यह सुविधा होगी कि वह घर बैठे ही टीकाकरण के लिए स्लाट बुक कर सकता है। साथ ही टीकाकरण लगने के बाद का प्रमाण पत्र भी प्राप्त
कर सकेंगे। कार्यक्रम के संबंध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (प्रतिरक्षण) डा० गिरधारी लाल ने बताया कि यूविन पोर्टल की शुरूआत यू०एन०डी०पी० के सहयोग से की गई है। यूविन पोर्टल पर 0-5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लगाये गये टीकों की ऑनलाईन ट्रैकिंग की जायेगी जिससे कि ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकरण करना आसान होगा। इसके साथ ही यूविन पर प्रसव का विवरण भी दर्ज होगा। उन्होंने बताया कि यूविन पोर्टल या एप को मोबाइल में डाउनलोड कर लाभार्थी स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों को पंजीकृत कर इसका लाभ उठा सकते है।
प्रशिक्षण के सम्बन्ध में यू०एन०डी०पी० के वैक्सीन कोल्डचेन मैनेजर आशुतोष दत मिश्र द्वारा यूविन पोर्टल प्लेटफार्म के बारे में विस्तार से बताया गया एवं उपस्थित निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया गया।
Also read