अब आईपीएल बोरिंग हो गया है: रॉवमेन पॉवेल

0
365

नई दिल्ली। RR के विस्फोटक बल्लेबाज रॉवमेन पॉवेल ने कहा है, लगातार 200 प्लस स्कोर बनने के कारण IPL बोरिंग हो गया है। IPL 2024 में अभी तक 44 मुकाबले खेले गए हैं और आठ बार 250 से ऊपर के स्कोर बन चुके हैं। इसके अलावा 2 बार 246 और 247 रन के स्कोर भी बने हैं, यानी 250 रन बनाना एक तरह से बच्चों का खेल हो गया। अगर 200 के स्कोर को देखें तो 26 बार 200 रन का आंकड़ा पार हुआ। इससे पहले कभी IPL के एक सीजन में इतनी संख्या में टीमों ने 200 रन के स्कोर नहीं बनाए। राजस्थान रॉयल्स के तूफानी बल्लेबाज रॉवमैन पॉवेल रनों की ऐसी बारिश देखकर बोरियत महसूस करते हैं। उन्होंने राजस्थान और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच से पहले कहा कि अब तो वे बोरिंग महसूस करने लगे हैं।

पॉवेल ने कहा कि इतने सारे 200 प्लस स्कोर बोर कर रहे हैं। यह इसलिए बोरिंग हो रहे हैं क्योंकि अब बल्ले और गेंद के बीच ज्यादा मुकाबला बचा नहीं है। यह खेल मुख्य रूप से बल्लेबाजों की मदद करता है। हालांकि वेस्ट इंडीज के टी-20 कप्तान ने उम्मीद जताई कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे जाएगा वैसे गेंदबाजों और बल्लेबाजों को बराबरी के मौके मिलेंगे। आईपीएल 2024 से पहले इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च टोटल 263 रन था, लेकिन वर्तमान सीजन में 4 बार यह आंकड़ा पार हो चुका है। अब रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है जिसने 287, 277 और 266 रन बना रखे हैं। उसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने 272 रन बनाए हैं। 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने 256 रन बनाए।

गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच और पूर्व क्रिकेटर आशीष कपूर ने 200 से ऊपर के स्कोर लगातार बनने के लिए बॉलर्स को भी दोषी माना। उन्होंने कहा कि गेंदबाज सही तरह से बॉल नहीं फेंक पा रहे हैं जिसकी वजह से बड़े स्कोर रहे हैं। उनका कहना है कि हर ओवर में अब दो फुल टॉस गेंद देखने को मिलती है। इससे बड़े स्कोर में इजाफा हुआ है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 27 अप्रैल को कहा, बल्लेबाज कुछ कमाल के शॉट खेल रहे हैं लेकिन गेंदबाज सही काम नहीं कर रहे। आशीष नेहरा और मैं बात करते रहते हैं। निश्चित रूप से मैं चकित हूं. मेरा मतलब है कि अगर आप सही बॉलिंग करेंगे तो भी 200 रन दे सकते लेकिन 260, 280 नहीं बनेंगे।

पिछले कुछ मैचों में हर ओवर में कम से कम दो फुल टॉस, दो छोटी गेंदें फेंकी गई है। अगर आप गेंद को गुड लैंथ पर पिच नहीं करेंगे और उसे छोटा रखेंगे, तो 260 ही क्यों 360 भी बन सकते हैं। अब वे एक ओवर में दो फुल टॉस दे रहे हैं। भविष्य में वे एक ओवर में चार फुल टॉस देंगे और आप 300 प्लस स्कोर जल्द ही देखेंगे। इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी गेंदबाजों को खबरदार करते हुए कहा था कि वे सही लाइन पर गेंद फेंकें। उन्होंने साफ कहा कि नई चीजों को सीखने के बजाए जो ताकत है उसी के हिसाब से बॉलिंग कराएं और फोकस रखें। Lekhanbaji मेंशन कर बताएं, क्या आपको भी लगता है कि लगातार 200 प्लस का स्कोर बनने के कारण IPL बोरिंग हो गया है? क्या घटिया गेंदबाजी इसकी सबसे बड़ी वजह है?

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here