मतदाता रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

0
138

अवधनामा संवाददाता

बच्चों ने नुक्कड़ नाटक से बताया मताधिकार का महत्व

ललितपुर। अगले महीने मई की 20 तारीख को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर होने वाले मतदान को लेकर जिले में प्रशासन द्वारा निर्धारित किये गये मतदान प्रतिशत को पूरा करने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम अक्षय त्रिपाठी के निर्देशानुसार गांव-गांव में विद्यालयों की ओर से जन-जागरूकता रैलियां निकाली जा रहीं हैं। इसी क्रम में विकास खण्ड महरौनी के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सुकाड़ी में विद्यालय के बच्चों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें सर्वप्रथम बच्चों ने एकजुट होकर गांव में जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान गगनभेदी नारे लगाते हुये लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। वहीं दूसरी ओर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को उनके मताधिकार के महत्व को समझाया गया। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद नायक, शिक्षक ब्रजेश, आरती साहू, अंकित लोहिया, रामपाल यादव, रामदेवी, सौरभ सोनी, अखिलेश कुमार, रामचरण यादव, बीएलओ किशन कुमार, आंगनबाडी शकुंतला, आशा, एसएमसी अध्यक्ष भगवान सिंह के अलावा अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here