अग्नि तांडव से लोगों में मचा हाहाकार, एक चिंगारी से खाक हो गई पूंजी

0
106

अवधनामा संवाददाता

खैरेटवा, कुशीनगर। आए दिन क्षेत्र में किसी न किसी कारण अग्नि प्रज्वलित होकर ताण्डव नृत्य कर रही है। यह नजारा देख लोगों के हृदय दहल जा रहे हैं और तो और इस समय पछुआ अपनी जवानी के चरम पर बह रही है जिसके कारण गावों के गांव आग के लपेटे में आ रहे हैं। इसी प्रकार थाना क्षेत्र कप्तानगंज में लगी अज्ञात कारणों से आग ने हाहाकार मचा दिया। लोगों के धड़कनों की गति बढ़ा दी, बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बता दें कि बुधवार की दोपहर को लगभग 12 बजे के करीब मेहड़ा के तरफ उठते धुएं से लोगों के चेहरे पर शिकन मड़राने लगे धीरे धीरे आग की तीव्रता बढ़ती गई तेज तूफान के साथ आग लहराकर राजमंदिर में दाखिल हुई साथ ही लोगों के पसीने छूटने लगे क्योंकि आग की रफ्तार और उसके परिक्षेत्र में राजमंदिर, डीहटोला, कचहरी, पडरहा, करनहा, सबहवा, सिंघाड़ी, अगली टोला इत्यादि ग्राम पंचायतें निशाने पर थी आनन फानन में सभी गावों के लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने लगे पर तूफान में संलिप्त अग्नि पर विजय प्राप्त करना असम्भव साबित हो रहा था। ग्रामीण बताते हैं कि उन्हें यह महसूस हो रहा था कि आग की लपटों में गांव जलकर खाक हो जाएगा, आग को हुंकार भरते देख लोग सहम से गए चारों तरफ चीख पुकार से दिल दहलने लगा जल्दी जल्दी लोगों ने अपने अपने घरों के समान को बाहर निकाला गैस सिलेंडर को पोखरे में फेका और गांव के बाहर लोग दमकल चलाकर घरों और खेतो को भिगाने लगे और साथ ही ट्रेक्टर से जुताई किया गया तब जाकर किसी तरह आग पर काबू पाया, ग्रामीणों ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया किन्तु फायर ब्रिगेड मौके पर नही पहुंची।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here