अचानक दीवार गिरने से मजदूर दबकर हुआ घायल।

0
139

 

अवधानामा संवाददाता।

मौदहा हमीरपुर। मौदहा कसबे के स्टेट बैंक के सामने निर्माणाधीन मार्केट के आगे कच्चा छप्पर को गिराते समय एक मजदूर के ऊपर दीवार गिरने से मलबे में मजदूर दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन फानन में कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मजदूर की हालत नाजुक देख उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मामला मौदहा कसबे के भारतीय स्टेट बैंक के सामने फहीमुद्दीन की निर्माणाधीन तीन मंजिला मार्केट का है, जहां मार्केट के आगे उन्ही की कच्ची छप्पर की दुकानों को गिराने के लिए मजदूरों को लगाया गया था, दीवार गिराते समय मजदूर सुमित 20 वर्ष पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम चकदहा, मौदहा के ऊपर दीवार गिर गई, जिससे वह दीवार के मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया, यह देख वहां कार्य कर रहे अन्य मजदूर व अन्य लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दीवार के नीचे दबे मजदूर को बाहर निकाला, और तुरंत ही उसको कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here