बार एसोसिएशन नें निकाली मतदाता जागरूकता रैली

0
148

अवधानामा संवाददाता

हमीरपुर। आज स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत राहुल पांडे जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी हमीरपुर के निर्देशानुसार जनपद में चलाया जा रहे हैं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बार एसोसिएशन प्रतिनिधियों एवं अधिवक्ताओं की गोष्ठी बार एसोसिएशन सभागार में बोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि अधिवक्ता समाज के महत्वपूर्ण व अग्रज व्यक्ति है जिनकी बात इकाई स्तर तक जाती है प्रशासन की अपेक्षा है कि आप 20 मई को अधिक से अधिक वोट कराने में सहयोग करें। बैठक की अध्यक्षता फूल सिंह कुशवाहा अध्यक्ष बार एसोसिएशन व राजेंद्र वीर सिंह अध्यक्ष प्रोग्रेसिव बार एसोसिएशन ने की। वक्ताओं प्रकाश चन्द्र ओमर,विजय प्रताप सिंह डीजीसी सिविल, राजेश शुक्ला डीजीसी क्रिमनल भूपेंद्र पाण्डेय अभियोजन अधिकारी, राजीव कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी, रामदत्त पाठक, अश्विनी प्रजापति, सुरेश साहू, भगवान दास दीक्षित, हिमांशु श्रीवास्तव इत्यादि ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन अकबर अली स्वीप कोऑर्डिनेटर हमीरपुर ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here