बसपा ने विधि विधान से किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

0
207

अवधनामा संवाददाता

उत्साहित कार्यकर्ताओं ने लगाए जय बसपा,जय अयोध्या के नारे

अयोध्या। बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को अपना चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।इस मौके पर पूरे विधि विधान से पूजन हवन के बाद बसपा प्रत्याशी ने फीता काटकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ अयोध्या मे अपने लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया।चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए बसपा प्रत्याशी सच्चिदानंद पाण्डेय ने दिए गए बयान मे कहा भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को कहा उनको क्या कहें वो तो नाम के ही लल्लू हैं।जैसा नाम वैसा काम। वे 10 साल तक सांसद व विधायक रहे। उनको इस बात का भी पता नहीँ है कि संविधान को बदला जा सकता है, या फिर उसमें संशोधन किया जा सकता है।भाजपा मे उपर बैठे लोग भी जुमलेबाजी करते हैं।पूरे प्रदेश की जनता इस बार बदलाव का मूड बना चुकी है।उन्होने कहा आज अयोध्या को बदलाव की जरूरत है।उन्होंने अपील की कि बदलाव मे अपना योगदान दें।बसपा प्रत्याशी ने कहा कि हमारा व बसपा का एजेंडा साफ है। हम विकास, स्वास्ध्य, शिक्षा और सुरक्षा के साथ यूथ का डवलपमेंट चाहते हैं। उसे डेवलपमेंट से मेरा मतलब रोजगार से ही नहीं है। यूथ डेवलपमेंट का मतलब उनके स्किल व मेंटल का डवलपमेंट किया जाय।ये सब होगा तो उनका भौतिक विकास होगा और रोजगार भी हो जाएगा जो मौलिक अधिकार है।इसकी अयोध्या की जनता को आवश्यकता है।चुनाव कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद बसपा कार्यकर्ताओं ने बैठक के चुनाव कु व्यूहरचना की जिसमे बडी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here