स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल व संग्रहण स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण

0
130

अवधनामा संवाददाता

मतदान से संबंधित सभी तैयारियों को समय रहते पूर्ण करने का दिया निर्देश

कुशीनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने शुक्रवार दोपहर बाद उदित नारायण इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज पडरौना में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, ईवीएम वीवीपीएटी, सी यू, बी यू मशीनों के संग्रहण स्थल, वाहन पार्किंग, विद्युत, प्रकाश, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

इस क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उदित नारायण इंटर कॉलेज पडरौना में मतदान/मतगणना तथा स्ट्रांग रूम के सम्बंध में चल रही तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित एआरओ, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एवं प्रांतीय खंड तथा अन्य उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सारी व्यवस्था शांतिपूर्ण सुचारू और निष्पक्ष तरीके से संपन्न होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम, वीवीपीएटी आदि मशीनों के संग्रहण हेतु क्रमवार टेबल विधानसभा वार चिन्हित पर्याप्त स्थल के अनुकूल लग जाने चाहिए तथा मतगणना टेबल एवं पोस्टल बैलेट काउंटिंग टेबल भी चिन्हित स्थल पर लगाने हेतु संबंधित अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए सभी एआरओ को कहा कि विधानसभा वार काउंटिंग टेबल तथा रिसीविंग काउंटर्स की पूर्व तैयारी कर ले एवं जांच लें कि किसी भी प्रकार की कोई कमी अवशेष ना रहे। एआरओ टेबल विधानसभा वार उचित स्थान पर लगे तथा वाहन पार्किंग के साथ-साथ प्रवेश द्वार, विद्युत प्रकाश, शौचालय, सीसीटीवी कैमरा तथा अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया अंकिता जैन, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी पडरौना व्यास नारायण उमराव, उप जिलाधिकारी कप्तानगंज योगेश्वर सिंह सहित समस्त जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here